नाभिकीय बल ( Nuclear Force ) नाभिकीय बल किसे कहते है ? नाभिकीय बल के गुण

नाभिकीय बल ( Nuclear Force in Hindi  ) नाभिकीय बल किसे कहते है ? नाभिकीय बल के गुण 

यहाँ नाभिकीय बल ( Nuclear Force  ) नाभिकीय बल किसे कहते है ? नाभिकीय बल के गुण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। 

इस आर्टिकल में परमाणु का  नाभिक (Nucleus)

नाभिकीय बल ( Nuclear Force ) 

नाभिकीय बल किसे कहते है ?

नाभिकीय बल के गुण को समावेश किया है

नाभिकीय बल ( Nuclear Force ) नाभिकीय बल किसे कहते है ?

वह बल जो न्यूक्लिऑनों को नाभिक के अन्दर बांधे रखता है , नाभिकीय बल कहलाता है । 

नाभिकीय बल ( Nuclear Force  ) नाभिकीय बल किसे कहते है ? नाभिकीय बल के गुण

( A ) अल्प चाल पर , विद्युत कि चुम्बकीय प्रतिकर्षण नाभिकों के संघट्ट को रोकता है । 

( B ) उच्च चाल पर , नाभिक अत्यधिक नजदीक आ जाते हैं , एवं नाभिकीय बल इनको बाँधने के लिए पर्याप्त होते हैं

नाभिकीय बल के गुण

  • ( 1 ) नाभिकीय बल लघु परासी बल है । 10-15 मी से अधिक दूरी होने पर यह बल कार्य नहीं करता है । 
  • ( 2 ) ये प्रकृति के सभी बलों से शक्तिशाली हैं । 
  • ( 3 ) ये आकर्षी प्रकृति के बल है ये नाभिक को स्थायित्व प्रदान करते हैं । 
  • ( 4 ) ये बल आवेश पर निर्भर नहीं करते हैं । 
  • ( 5 ) ये बल केन्द्रीय बल नहीं हैं ।

नाभिकीय बल विनिमय बल हैं । वैज्ञानिक युकावा के अनुसार दो न्यूक्लिऑनों के बीच कार्यरत नाभिकीय बल , न्यूक्लिऑनों के बीच π- मेसॉन कणों के विनिमय के फलस्वरूप उत्पन्न होता है ।  

Leave a comment

error: Content is protected !!