[ Most selected ] औसत पर आधारित प्रश्न Average questions in Hindi

औसत पर आधारित प्रश्न Average questions in Hindi औसत भी संख्यात्मक अभियोग्यता का एक मौलिक पाठ है । बैंक पी ० ओ ० परीक्षाओं में इस पाठ से अक्सर एक या दो प्रश्न पूछे जाते हैं । 

सांख्यिकीक निष्कर्षों के संदर्भ में औसत का अत्यधिक महत्व है । साथ ही वस्त्रों , जूतों आदि उपयोगी वस्तुओं के साइज निर्धारण में इसकी अवधारणा अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होती है ।

प्रतियोगियों को औसत की अवधारणा तथा औसत से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए उपयोगी शार्ट कट ट्रिक्स आदि से अवश्यमेव परिचित होना चाहिए । 

[ Most selected ] औसत पर आधारित प्रश्न Average questions in Hindi

औसत से संबंधित प्रश्न औसत के महत्वपूर्ण सवाल 

Q.1  3 मित्रों की आयु का औसत 23 है । चौथे मित्र की आयु जोड़ने पर भी औसत 23 ही रहता है । चौथे मित्र की आयु कितनी है ? 

  1. 32 
  2. 21 
  3. 23 
  4. निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q.2  16 विद्यार्थियों की औसत लंबाई 142 सेमी है । यदि शिक्षक की लंबाई उसमें शामिल कर दी जाए तो औसत लंबाई 1 सेमी जाती है । शिक्षक की लंबाई है 

  1. 156 सेमी 
  2. 159 सेमी 
  3. 158 सेमी 
  4. 157 सेमी 
  5. 159.5 सेमी 

Q.3 कुछ पुरुषों एवं 15 महिलाओं की औसत आयु 18 वर्ष है । 15 महिलाओं की कुल आयु का योग 240 वर्ष है एवं पुरुषों की औसत आयु 20 वर्ष है । पुरुषों की संख्या ज्ञात करें । 

  1. 10 
  2. 15 
  3. इनमें से कोई नहीं

Q.4 दो व्यक्तियों P एवं 9 की वर्तमान आयु का योग R की वर्तमान आयु से 25 वर्ष अधिक है । की वर्तमान आयु R की आयु से 5 वर्ष अधिक है । P की वर्तमान आयु क्या है ? 

  1. 20 वर्ष
  2. 25 वर्ष 
  3. 21 वर्ष 
  4. 22 वर्ष 
  5. इनमें से कोई नहीं

Q.5 3 वर्ष पूर्व x की उम्र Y की वर्तमान उम्र की तिगुनी थी । वर्तमान में 2 की उम्र Y की की दोगुनी है । साथ ही Z,X से 12 वर्ष छोटा है । Z की वर्तमान उम्र क्या है ? 

  1. 15 वर्ष 
  2. 24 वर्ष 
  3. 12 वर्ष 
  4. 6 वर्ष 
  5. 18 वर्ष 

Q.6 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा का एक परीक्षा में औसत प्राप्तांक 34 है । सफल विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 52 एवं असफल विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 16 है । कितने विद्यार्थी परीक्षा में असफल हुए ? 

  1. 25 
  2. 20 
  3. 15 
  4. 18 
  5. 30 

Q.7 अभिनव स्थान A से स्थान B तक 10 बजे पूर्वाह्न पहुंचने के लिए 15 किमी . / घंटा की औसत चाल से चलता है । वह स्थान B तक 12 बजे दोपहर को पहुँचने के लिए 10 किमी . / घंटा की औसत चाल से चलता है । उस स्थान B तक 9 बजे पूर्वाह्न पहुंचने के लिए उसे किस औसत चाल से चलना होगा ? ( किमी / घंटा में ) 

  1. 15 2/7
  2. 17 1/7
  3. 13 2/7
  4. 17 2/7
  5. इनमें से कोई नहीं 

Q.8 16 विद्यार्थियों की एक कक्षा में विद्यार्थियों की औसत ऊँचाई 142 सेमी है । यदि उनमें शिक्षक की ऊंचाई शामिल कर दी जाय तो औसत ऊँचाई 1 सेमी बढ़ जाती है । शिक्षक की ऊंचाई क्या है ? ( सेमी में )  

  1. 159 
  2. 149 
  3. 158 
  4. 168 
  5. 159.5 

Q.9 तीन संख्याओं में पहली और दूसरी संख्या का औसत दूसरी तथा तीसरी संख्या के औसत से 15 अधिक है । तो उन तीनों संख्याओं में पहली एवं तीसरी संख्या के बीच का अंतर कितना होगा ? 

  1. 15  
  2. 45 
  3. 60
  4. आँकड़ा अपर्याप्त 
  5. इनमें से कोई नहीं 

Q.10 अरुण के अनुसार उसका वजन 65 किलो से अधिक परन्तु 72 किलो से कम है । उसका भाई अरुण से सहमत नहीं है , उसके अनुसार अरुण का वजन 60 किलो से अधिक परन्तु 70 किलो से कम है । उसकी माँ के अनुसार अरुण का वजन 68 किलो से अधिक नहीं हो सकता । यदि सभी सत्य हों तो अरुण का विभिन्न संभावित वजनों का औसत क्या होगा ? 

  1. 69 किलो 
  2. 67 किलो 
  3. 68 किलो 
  4. आँकड़ा अपर्याप्त 
  5. इनमें से कोई नहीं 

Q.11 राहुल की वर्तमान आयु रितू की वर्तमान आयु से 5 वर्ष कम है । यदि 3 वर्ष पहले रितू की आयु x वर्ष थी , तो निम्नलिखित में से कौन राहुल की वर्तमान आयु को व्यक्त करता है ? 

  1. x +3 
  2. x – 2 
  3. x – 3 + 8 
  4. x + 3 + 8 
  5. इनमें से कोई नहीं 

Q.12 गणना करने पर 75 लड़कियों के एक समूह का औसत भार 47 किग्रा . आता है । बाद में पता चला कि एक लड़की का भार 45 किग्रा लिया गया था , जबकि वास्तव में उसका भार 25 किग्रा था । 75 लड़कियों के समूह का वास्तविक औसत भार कितना है ? ( दशमलव के बाद 2 अंकों तक पूर्णांकित ) 

  1. 46.73 किग्रा 
  2. 46.64 किग्रा 
  3. 45.96 किग्रा 
  4. निर्धारित नहीं किया जा सकता 
  5. इनमें से कोई नहीं

Q.13 अरुण और दीपक के वर्तमान आयु में 14 वर्ष का अंतर है । सात वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात क्रमश : 5 : 7 था । दीपक की वर्तमान आयु कितनी है ? 

  1. 49 वर्ष 
  2. 42 वर्ष 
  3. 63 वर्ष 
  4. 35 वर्ष 
  5. इनमें से कोई नहीं 

Q.14  80 लड़कियों वाली एक कक्षा की औसत आयु 20 वर्ष थी । उनमें से 20 लड़कियों की औसत आयु 22 वर्ष और दूसरी 20 लड़कियों की औसत आयु 24 वर्ष है । शेष लड़कियों की औसत आयु का पता लगाइए । 

  1. 17 वर्ष 
  2. 19 वर्ष 
  3. 21 वर्ष 
  4. 15 वर्ष 
  5. इनमें से कोई नहीं 

Q.15 सुमीत , कृष्ण और ऋषभ की आयु का औसत 43 वर्ष है और सुमीत , ऋषभ और रोहित की आयु को औसत 45 वर्ष है । यदि रोहित की आयु 54 वर्ष है तो कृष्ण की आयु कितनी है ? 

  1. 45 वर्ष 
  2. 24 वर्ष 
  3. 36 वर्ष 
  4. निर्धारित नहीं किया जा सकता 
  5. इनमें से कोई नहीं 

Q.16 पिता की आयु पुत्र से 30 वर्ष अधिक है । दस वर्ष बाद पिता की आयु उस समय पुत्र की आयु से तिगुनी होगी । वर्षों में पुत्र की वर्तमान आयु कितनी है ? 

  1. 5
  2. none

Leave a comment

error: Content is protected !!