शंकु और शंकु छिन्नक के सभी सूत्र [ cone formula in Hindi ]
शंकु और शंकु छिन्नक के सभी सूत्र-
छात्रों को फॉर्मूला खोजने में कठिनाई नहीं हो, इसलिए हमने सभी शंकु और शंकु छिन्नक के सूत्र यहाँ दिए हैं जिन्हे आप आसानी से पढ़ सकते है।
h= कोण की ऊँचाई (height of cone)
l= तिर्यक ऊँचाई (slant height of cone)
r= कोण के आधार की त्रिज्या (radius of cone)
शंकु से सम्बंधित सभी सूत्र
👉 तिर्यक ऊँचाई (Slant height)
=\sqrt{h^{2}+r^{2}}
👉शंकु का आयतन (Volume)
\frac{1}{3} \times Area of base \times height
आयतन (Volume)
=\frac{1}{3} \pi \mathrm{r}^{2} \mathrm{h}
👉 शंकु का वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल (Curved surface Area)
=\frac{1}{2} \times आधार का परिमाप \times ऊँचाई =\pi \mathrm{r}{\mathrm{\ell}}
👉शंकु का संपूर्ण सतह का क्षेत्रफल (Total surface Area)
=\pi \mathrm{rl}+\pi \mathrm{r}^{2}=\pi \mathrm{r}(\ell+\mathrm{r})
👉 यदि किसी त्रिज्यखण्ड से एक कोण बना हो तो (If a cone is formed by sector of a circle then)
(i) कोण की तिरछी ऊँचाई (Slant height of cone) = त्रिज्यखण्ड की त्रिज्या (Radius of sector)
(ii) कोण के आधार का परिधि (Circumference of base of cone) = त्रिज्यखण्ड के चाप की लम्बाई (length of arc of sector)
छिन्नक [ शंकु छिन्नक ] के सभी सूत्र
👉छिन्नक की तिर्यक ऊंचाई =
\sqrt{h^2+(R-r)^2}
👉 शंकु छिन्नक का आयतन (Volume)
=\frac{1}{3} \times \pi\left(\mathrm{R}^{2}+\mathrm{r}^{2}+\mathrm{R} \cdot \mathrm{r}\right) \mathrm{h}
आयतन (Volume)
=\frac{h}{3}\left(\mathrm{~A}_{1}+\mathrm{A}_{2}+\sqrt{\mathrm{A}_{1} \mathrm{~A}_{2}}\right )
जहाँ A1 एवं A2 आधार और शीर्ष का क्षेत्रफल है
👉शंकु छिन्नक का वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल (Curved surface Area)
=\pi(\mathrm{R}+\mathrm{r}) \ell
👉शंकु छिन्नक का संपूर्ण सतह का क्षेत्रफल (Total surface Area)
=\pi(\mathrm{R}+\mathrm{r}) \ell+\pi \mathrm{R}^{2}+\pi \mathrm{r}^{2}
=\pi\left[(\mathrm{R}+\mathrm{r}) \ell+\mathrm{R}^{2}+\mathrm{r}^{2}\right]
👉 उस शंकु की ऊँचाई जिसे काटकर छिन्नक बनाया गया है
=\frac{\mathrm{hR}}{\mathrm{R}-\mathrm{r}}
👉 उस शंकु की तिखछी ऊँचाई जिसे काटकर छिन्नक बनाया गया है
=\frac{l R}{R-r}
👉 छिन्नक के ऊपरी भाग के शंकु का ऊँचाई
=\frac{\mathrm{hr}}{\mathrm{R}-\mathrm{r}}
👉 छिन्नक के ऊपरी भाग के शंकु का तिर्यक ऊँचाई
=\frac{\ell R}{R-r}