चुम्बकीय फ्लक्स ( Magnetic Flux in Hindi ) चुंबकीय फ्लक्स का सूत्र,S. I मात्रक
चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic Flux in Hindi ) चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित किसी तल से अभिलम्बवत् गुजरने वाली चुम्बकीय बल रेखाओं की कुल संख्या को उस तल से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स कहते हैं इसे से प्रदर्शित करते हैं।
यदि चुम्बकीय क्षेत्र B तथा क्षेत्रफल dA के बीच θ० कोण हो ,
तब सतह से सम्बद्ध कुल फ्लक्स
Φ = B A cosθ
यदि = 0 ° तब Φ = BA , यदि = 90 ° तब Φ = 0
चुम्बकीय फ्लक्स एक अदिश राशि है । इसका SI मात्रक वेबर ( Wb ) , CGS मात्रक मैक्सवेल या गॉस× ( सेमी² ) है । ( 1 वेबर = 10^8 मैक्सवेल )
चुंबकीय क्षेत्र में स्थित किसी तल से उसके लंबवत् गुजरने वाली कुल बल रेखाओं की संख्या को उस तल से बद्ध चुंबकीय फ्लक्स कहते हैं| इसे Φ से प्रदर्शित करते हैं| चुंबकीय फ्लक्स एक अदिश राशि है|
Magnetic flux in hindi
चुंबकीय फ्लक्स का सूत्र
यदि किसी तल का क्षेत्रफल A हो तथा चुंबकीय क्षेत्र B , तल के अभिलंब से θ कोण बनाता हो, तो तल से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स
Magnetic flux symbol: Φ or ΦB.
ΦB=B.A=BAcosΘ
यदि θ = 0° हो = तल चुंबकीय क्षेत्र के लम्बवत् हो तब चुंबकीय फ्लक्स
Φ = B A cos0°
Φ = B A × 1 ( cos0°=1)
Φ = B A
यदि तल चुंबकीय क्षेत्र के लंबवत् ( θ = 0° ) हो,तब चुंबकीय फ्लक्स का मान अधिकतम होगा|
यदि θ = 90° हो अर्थात तल चुंबकीय क्षेत्र केे समान्तर हो तब चुंबकीय फ्लक्स का मान
Φ = B A cos90°
Φ = B A × 0 ( cos90°=0)
Φ = 0
यदि तल चुंबकीय क्षेत्र के समान्तर ( θ = 90°) हो, तो उससे बद्ध चुंबकीय फ्लक्स का मान शून्य होगा|
चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक ( chumbakiy flux ka SI matrak ) :
चुंबकीय फ्लक्स का S. I मात्रक = वेबर(Weber)
चुंबकीय फ्लक्स का C. G. S मात्रक = मैक्सवेल (Maxwell)
चुंबकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र
Φ = B A cosθ से,
चुंबकीय फ्लक्स का विमीय सूत्र = चुंबकीय क्षेत्र का विमीय सूत्र × क्षेत्रफल का विमीय सूत्र = [ ML²T-²A-¹ ]
100 फेरे और 5 सेमी² क्षेत्रफल वाली एक कुण्डली को B = 0.2 टेसला के चुम्बकीय क्षेत्र में रखा गया है । कुण्डली के तल का अभिलम्ब चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के साथ 60 ° का कोण बनाता है । कुण्डली से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स का मान क्या होगा ?
हल . कुण्डली से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स
Φ = N B A cosθ
= 100 × 0.2× 5× 10-4× cos 60 ° = 5× 10-3वेबर