पोटेंशियोमीटर विभवमापी क्या है ? ( Potentiometer in Hindi )

विभवमापी ( Potentiometer in Hindi ) 

पोटेंशियोमीटर विभवमापी क्या है?, संरचना चित्र , सिद्धान्त potentiometer diagram , principle working in hindi पोटेंशियोमीटर विभवमापी क्या है 

विभुवमापी ( Potentiometer ) विभवमापी एक ऐसा उपकरण ( instruments ) है जिसकी सहायता से हम किसी परिपथ का विभवान्तर या विद्युत वाहक बल को शुद्धता से माप कर सकते  है । 

यह परिपथ से कोई धारा न लेकर विभवान्तर को मापता है । परिपथ में बहने वाली धारा वास्तविक मान से कुछ कम होती है जिसके कारण वोल्टमीटर की तुलना में विभवमापी विभवान्तर को अधिक शुद्धता से मापता है

सिद्धान्त तथा कार्यविधि : एक ऐसा उपकरण जिसकी सहायता से किसी विभवान्तर या विद्युत वाहक बल का मापन करते है इसे विभवमापी कहते है , इस युक्ति की सहायता से शुद्धता से विभवान्तर का मापन किया जाता है।

विभवमापी ( Potentiometer ) क्या है ?

विभवमापी दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने की एक आदर्श युक्ति device ) है । इसमें एकसमान अनुप्रस्थ काट का एक लम्बा प्रतिरोधक तार AB होता है । जिसमें एक बैटरी की सहायता से धारा स्थापित होती है

एक पोटेंशियोमीटर एक विद्युत उपकरण है जिसका उपयोग सर्किट के दो बिंदुओं के बीच वोल्टेज को मापने के लिए किया जाता है

इसकी सुग्राहिता अत्यधिक होती है । यह केवल विद्युत वाहक बल या विभवान्तर मापता है यह शून्य विक्षेप विधि पर आधारित है 

विभवमापी की संरचना ( Construction of Potentiometer ) विभवमापी की रचना- 

विभवमापी में मुख्यतः उच्च विशिष्ट प्रतिरोध ( high specific resistance ) व निम्न प्रतिरोध ताप गुणांक ( low temperature coefficient ) की मिश्र धातु ( alloys ) ( जैसे – कॉन्स्टेन्टन या मैगनिन आदि ) का 4 से 12 मीटर लम्बा एक समान व्यास ( diameter ) का एक तार होता है  एक – एक मीटर के फेरों ( turns ) के रूप में धातु की घिरनियों ( pulleys ) से होकर गुजरता है । अथवा एक – एक मीटर लम्बे टुकड़े ताँबे की पत्तियों द्वारा सिरों पर जुड़े होते हैं । 

प्रारंभिक एवं अंतिम सिरे A व B संयोजक पेंचों से जोड़ दिये जाते हैं । तारों की लम्बाई के समान्तर एक मीटर पैमाना लगा रहता है । जिसके द्वारा जॉकी की सहायता से पाठ्यांक ( reading ) लिया जाता है ।

संरचना चित्र

 

विभवमापी ( Potentiometer )

 

विभवमापी ( Potentiometer )

विभवमापी के अनुप्रयोग ( Applications of Potentiometer ) 

( i ) अज्ञात बैटरी का विद्युत वाहक बल ज्ञात करना ( To find emf of an unknown battery ) 

निम्न परिपथों ( a ) तथा ( b ) में E2 , के स्थान पर क्रमश : ज्ञात स्रोत Ek तथा अज्ञात स्रोत Eu लगाए गए हैं ।

 

अज्ञात बैटरी का विद्युत वाहक बल ज्ञात करना

( ii ) अज्ञात बैटरी का आन्तरिक प्रतिरोध ज्ञात करना ( To find internal resistance of unknown battery ) 

पहले सेल E को लम्बाई AD = l1 , पर सन्तुलित करते है । इसके लिए , स्विच S’ को खोल देते है तथा S को बन्द कर देते हैं । एक ज्ञात प्रतिरोध R सेल से चित्रानुसार जोड़ते हैं ।

अज्ञात बैटरी का आन्तरिक प्रतिरोध ज्ञात करना

विभवमापी की सुग्राहिता ( Sensitivity of Potentiometer ) 

किसी विभवमापी को अत्यधिक सुग्राही कहा जाता है यदि यह अत्यन्त सूक्ष्म विभवान्तर को भी अधिक शुद्धता से मापता है ।

एक  विभवमापी को अत्यधिक संवेदनशील कहा जाता है यदि यह अधिक सूक्ष्मता के साथ सबसे सूक्ष्म वोल्टेज को मापता है।

( i ) विभवमापी की सुग्राहिता इसकी विभव प्रवणता द्वारा निर्धारित होती है । सुग्राहिता विभव प्रवणता के व्युत्क्रमानुपाती होती है । 

( ii ) विभवमापी की सुग्राहिता बढ़ाने के लिए 

( a ) प्राथमिक परिपथ का प्रतिरोध घटाना होगा ।  

( b ) विभवमापी तार की लम्बाई बढ़ानी होगी ताकि अधिक लम्बाई से अधिक शुद्धता आ सके ।

वोल्टमीटर व विभवमापी में अंतर 

वोल्टमीटर इसका प्रतिरोध उच्च किन्तु निश्चित होता विद्युत वाहक बल स्रोत से कुछ धारा इसमें से होकर बहती है । 

इसके द्वारा मापा गया विभवान्तर वास्तविक विभवान्तर से कम होता है । इसकी सुग्राहिता कम होती है । यह एक बहुउपयोगी यत्र है । यह विक्षेप विधि पर आधारित है ।

विभवमापी इसका प्रतिरोध उच्च तथा अनन्त होता है । विद्युत वाहक बल स्रोत से कोई धारा इसमें से होकर नहीं बहती । इसके द्वारा गया विभवान्तर वास्तविक विभवान्तर के बराबर होता है ।

इसकी सुग्राहिता अत्यधिक होती है । यह केवल विद्युत वाहक बल या विभवान्तर मापता है यह शून्य विक्षेप विधि पर आधारित है ।

Leave a comment

error: Content is protected !!