भौतिक विज्ञान किसे कहते हैं ?Physics definition in Hindi भौतिक विज्ञान के प्रकार भौतिक विज्ञान का जनक कौन है? भौतिक विज्ञान की शाखाएँ भौतिक विज्ञान के प्रौद्योगिकी पर प्रभाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
भौतिक विज्ञान का परिचय एवं आधुनिक जीवन में भौतिक विज्ञान का महत्व
भौतिक विज्ञान का समाज पर बहुत अधिक प्रभाव है । ट्रांसपोर्ट तथा दूरसंचार के क्षेत्रों में उन्नति होने से सम्पूर्ण विश्व निकट आया है । आज हम विश्व में एक स्थान से दूसरे स्थान पर कुछ घण्टों व दिनों में पहुँच सकते हैं । टेलीफोन और टेलीप्रिंटर की सहायता से विश्व के दूरस्थ भागों में भी संदेशों का आदान – प्रदान तुरन्त हो जाता है ।
संचार के माध्यमों से हम घर बैठे मनोरंजन व ज्ञान – वर्धन करते हैं । खेलों का सीधा प्रसारण हम देख सकते हैं । खाद्य सामग्रियों को सुरक्षित रखने के लिए रेफ्रिजरेटर , दुकानदार तुरन्त गणना के लिए कैलकुलेटर तथा कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन आदि का प्रयोग करते हैं । इस प्रकार भौतिक विज्ञान के कारण आज जीवन आसान व सुविधाजनक हो गया है ।
भौतिक विज्ञान किसे कहते हैं ? जानिए
भौतिक विज्ञान किसे कहते हैं ? भौतिक विज्ञान की परिभाषा
भौतिक विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसमें द्रव्य, ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उनकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है । भौतिकी, विज्ञान जो पदार्थ की संरचना और अवलोकनीय ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच की बातचीत से संबंधित है। व्यापक अर्थों में, भौतिकी (ग्रीक फिजिकोस से) प्रकृति के सभी पहलुओं के साथ मैक्रोस्कोपिक और सबमरोस्कोपिक दोनों स्तरों पर संबंधित है।
अध्ययन के दायरे में न केवल दिए गए बलों की कार्रवाई के तहत वस्तुओं का व्यवहार शामिल है,बल्कि गुरुत्वाकर्षण, विद्युत चुम्बकीय और परमाणु बल क्षेत्रों की प्रकृति और उत्पत्ति भी शामिल है।
इसका अंतिम उद्देश्य कुछ व्यापक सिद्धांतों का निरूपण है जो सभी को एक साथ लाते हैं और इस तरह की असमानघटनाओं की व्याख्या करते हैं।
Read more: [NCERT] कक्षा 11 भौतिक विज्ञान नोट्स
Read more: [NCERT] कक्षा 12th भौतिक विज्ञान नोट्स
भौतिक विज्ञान कितने प्रकार के होते हैं ? फिजिक्स में क्या क्या आता है ?
भौतिक विज्ञान का विस्तृत अध्ययन करने के लिए इस विभिन्न शाखाओं में विभाजित किया गया है।
इसमें कुछ मुख्य शाखाएँ है-
- यांत्रिकी ( Mechanics)
- ऊष्मागतिकी (Thermodynamics)
- प्रकाशिकी ( Optics)
- दोलन तथा तरंग Oscillation and Waves
- विद्युत गतिकी (Electrodynamics)
- नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics)
- क्वांटम मैकेनिक्स (Quantum mechanics)
भौतिक विज्ञान का जनक कौन है?
- भौतिक विज्ञान का जनक का नाम सर आइजेक न्यूटन है।
- आधुनिक भौतिक विज्ञान का जनक गैलीलियो गैलीली एंव अल्बर्ट आइंस्टीन है।
- भौतिक विज्ञान के प्रायोगिक पक्ष ने शिल्प प्रौद्योगिकी के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है ।
भौतिक विज्ञान के प्रौद्योगिकी पर प्रभाव के कुछ उदाहरण
- लीवर निकाय के अध्ययन से अनेक मशीनों के डिजाइन तैयार हुए हैं ।
- तरल बहाव के अध्ययन से वायुयान की खोज हुई ।
- ऊष्मा के कार्य में रूपान्तरण की खोज से ऊष्मा इन्जन का आविष्कार हुआ ।
- अर्द्धचालकों , सन्धि डायोड तथा ट्रांजिस्टर के अध्ययन से रेडियो , टेलीविजन , कम्प्यूटर तथा रोबोट का आविष्कार हुआ ।
- नाभिकीय विखण्डन के अध्ययन से नाभिकीय भट्टी एवं परमाणु बम का निर्माण हुआ ।
- नाभिकीय संलयन के अध्ययन से हाइड्रोजन बम का आविष्कार हुआ ।
- लेजर के अध्ययन से कैंसर के उपचार तथा गुर्दे व गाल ब्लेडर से पथरी निकालने की युक्तियों के निर्माण सम्भव हुए ।
इस प्रकार भौतिक विज्ञान के आधुनिक विकास ने प्रौद्योगिकी में अनेक सुधार किए तथा औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात किया ।
NICE WORK BRO