त्वरण [acceleration in Hindi ] किसे कहते हैं सूत्र | परिभाषा | प्रकार | मात्रक
स्वागत है 🙏आपका , इस पोस्ट में त्वरण किसे कहते हैं [acceleration in Hindi ] सूत्र | परिभाषा | प्रकार | मात्रक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
[ acceleration meaning in Hindi ] त्वरण किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं? त्वरण का एस आई मात्रक ,त्वरण का विमीय सूत्र औसत तथा तात्क्षणिक त्वरण ( Average and Instantaneous Acceleration ) त्वरण का सूत्र क्या है ? वेग और त्वरण में क्या अंतर है जैसे सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर यहाँ जानकारी दी गयी है
त्वरण किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?
त्वरण से क्या तात्पर्य है?परिभाषा [ acceleration meaning in Hindi ]
त्वरण ( Acceleration ) किसी वस्तु के वेग परिवर्तन की दर उसका त्वरण कहलाता है । वेग – समय ग्राफ का ढाल त्वरण को प्रदर्शित करता है ।
त्वरण धनात्मक शून्य अथवा ऋणात्मक हो सकता है । धनात्मक त्वरण का अर्थ है कि वेग समय के साथ बढ़ रहा है । शून्य त्वरण का अर्थ है कि वेग एकसमान अथवा नियत है जबकि ऋणात्मक त्वरण ( मन्दन ) का अर्थ है कि वेग समय के साथ के साथ घट रहा है ।
त्वरण = वेग – परिवर्तन/ समयान्तराल
त्वरण a=\frac{Δv}{Δt}
👉यह एक सदिश राशि है । इसकी दिशा वेग – परिवर्तन की दिशा होती है ( वेग की दिशा नहीं )
त्वरण का एस आई मात्रक क्या होता है ?
👉इसका एस आई मात्रक मी / से m/s2 है ।
👉त्वरण का विमीय सूत्र
[M0L1T-2]
👉किसी विशेष क्षण में , त्वरण – समय ग्राफ का क्षेत्रफल उस क्षण वेग – परिवर्तन प्रदर्शित करता है ।
👉जब कोई वस्तु एकसमान बढ़ते हुए त्वरण से गतिमान है तो उसका त्वरण समय आलेख एक सरल रेखा होती है । ऋणात्मक त्वरण मंदन को प्रदर्शित करता है । इसमें वेग का मान समय के साथ कम होता है ।
👉एकसमान त्वरित गति ( Uniformly Accelerated Motion ) यदि कोई वस्तु इस प्रकार गतिमान है कि प्रत्येक समय अन्तराल में वस्तु के वेग में परिवर्तन एकसमान हो , तो वस्तु का त्वरण एकसमान रहता है तथा वस्तु की गति एकसमान त्वरित गति कहलाती है ।
त्वरण के प्रकार ( Types of Acceleration )
- एकसमान त्वरण ( Uniform Acceleration ) यदि कण की गति के दौरान , त्वरण का परिमाण व दिशा नियत रहे तो कण का त्वरण एकसमान त्वरण तथा इसकी गति एकसमान त्वरित गति कहलाती है ।
- परिवर्ती ( असमान ) त्वरण ( Non – uniform Acceleration ) यदि गति के दौरान कण के त्वरण का परिमाण अथवा दिशा अथवा दोनों परिवर्तित होते हैं , तो इसका त्वरण परिवर्ती त्वरण कहलाता है ।
- औसत त्वरण ( Average Acceleration ) किसी वस्तु के वेग में कुल परिवर्तन तथा उसमें लगे कुल समय का अनुपात औसत त्वरण कहलाता है ।
- तात्क्षणिक त्वरण ( Instantaneous Acceleration ) किसी विशेष क्षण पर वस्तु की गति में त्वरण , तात्क्षणिक त्वरण कहलाता है ।
औसत तथा तात्क्षणिक त्वरण ( Average and Instantaneous Acceleration )
सामान्यत : जब एक वस्तु गति करती है , तो उसका वेग सदैव एकसमान नहीं रहता है । एक वस्तु जिसका वेग बढ़ रहा है , त्वरित कही जाती है । अत : वस्तु के वेग – परिवर्तन एवं समयान्तराल के अनुपात को औसत त्वरण कहते हैं
a_{avg}=\frac{Δv}{Δt}
किसी विशेष क्षण पर वस्तु की गति में त्वरण , तात्क्षणिक त्वरण कहलाता है ।
a =\lim_{\triangle t \rightarrow 0} \frac {Δv}{Δt}
एक समान त्वरण किसे कहते है ?
यदि कण की गति के दौरान , त्वरण का परिमाण व दिशा नियत रहे तो कण का त्वरण एकसमान त्वरण कहलाता है ।
त्वरण का सूत्र क्या है ? त्वरण का सूत्र लिखिए
त्वरण = वेग – परिवर्तन `/` समयान्तराल
वेग और त्वरण में क्या अंतर है?
विस्थापन में परिवर्तन की दर को वेग कहते है। जबकि वेग में परिवर्तन की दर को त्वरण कहते है
किसी विशेष दिशा में विस्थापन परिवर्तन की दर को वेग कहते हैं। यह गति से भिन्न है, क्योंकि इसमें दिशा का भी महत्व होता है। इसकी इकाइयाँ, किलोमीटर प्रति घंटा, मीटर प्रति सेकंड आदि हैं।
त्वरण वेग के परिवर्तन की दर है, जो क्रमशः बढ़ या घट भी सकती है।