बल आघूर्ण ( Torque in Hindi ) बल आघूर्ण किसे कहते हैं इस पोस्ट में बल आघूर्ण ( Torque in Hindi ) बल आघूर्ण किसे कहते हैं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
इस आर्टिकल में बल आघूर्ण ( Torque in Hindi ) बल आघूर्ण किसे कहते हैं से सम्बंधित परिभाषाये , बल आघूर्ण के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु , बल आघूर्ण के कुछ महत्वपूर्ण सूत्र
बल आघूर्ण का SI मात्रक क्या है ? बल आघूर्ण कैसी राशि है ?बल आघूर्ण के उदाहरण बल आघूर्ण के से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु को समावेश किया है, साथ में सभी महत्वपूर्ण सूत्र को अच्छे से लिखा गया है। फिर भी यदि कोई गलती है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये ।
बल आघूर्ण ( Torque )
किसी बाह्य बल द्वारा किसी वस्तु को किसी अक्ष के चारों ओर घुमाने के प्रभाव को उस अक्ष के परित : बल – आघूर्ण ( Torque ) कहते हैं ।
इसका परिमाण बल के परिमाण तथा घूर्णन अक्ष से बल की क्रिया – रेखा की लम्बवत् दूरी के गुणनफल के बराबर होता है । इसे τ (tau) से प्रदर्शित करते हैं ।
बल आघूर्ण
\overrightarrow{\tau} = \overrightarrow{r}\times\overrightarrow{F}
\overrightarrow{\tau} = Fr\sin\theta
बल आघूर्ण का मात्रक
👉बल आघूर्ण मात्रक न्यूटन – मी है ।
बल आघूर्ण कौन सी राशि है?
👉बल आघूर्ण एक अक्षीय सदिश है , जिसकी दिशा सदैव r तथा F के लम्बवत् होती है तथा इसे दायें हाथ के पेंच के नियम से ज्ञात किया जा सकता है ।
दिये गये बल तथा कोण के लिए , बल आघूर्ण का परिमाण r पर निर्भर करता है । यदि r का मान अधिक हो , तो बल आघूर्ण अधिक होगा व पिण्ड को घुमाना आसान होगा ।
बल आघूर्ण के उदाहरण
( i ) दरवाजा खोलने के लिए हत्था , कब्जे ( hinge ) से अधिकतम दूरी पर लगाया जाता है ।
( ii ) पेंचकस का हत्था मोटा बनाया जाता है जिससे लगाये गये बल की घूर्णन अक्ष से दूरी बढ़ जाती है तथा अधिक बल आघूर्ण प्राप्त होता है ।
( iii ) अनाज पीसने की हस्तचलित चक्की में हत्था उसकी परिधि के नजदीक लगाया जाता है ।
( iv ) हैण्ड पम्प का हत्था लम्बा रखा जाता है जिससे उसे कम बल लगाकर सरलता से घूर्णन अक्ष के परित : घुमा सकते हैं ।
( v ) नल अथवा पाइप की चूड़ियाँ खोलने के लिए प्रयुक्त रेंच ( wrench ) का हत्था लम्बा बनाया जाता है ।
बल आघूर्ण के से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु
👉 यदि किसी पिण्ड पर एक से अधिक बल कार्यरत् हों तो कुल बल आघूर्ण , प्रत्येक बल के आघूर्णों का सदिश योग होता है , अर्थात्
\overline{\tau}=\overline{\tau_1}+\overline{\tau_2}+\overline{\tau_3}+....
👉यदि किसी पिण्ड पर कार्यरत् बल आघूर्ण शून्य हो , तो ( अर्थात् ∑τ = 0) तो पिण्ड घूर्णी साम्यावस्था में कहलाता है ।
👉 यदि किसी पिण्ड का जड़त्व आघूर्ण I है तथा उस पर tau बल आघूर्ण लगाने पर उसका कोणीय त्वरण alpha हो , तब
\tau=I\alpha
Question . एक पिण्ड का जड़त्व आघूर्ण 2.5 किग्रा – मी2 है । इसमें 18 रेडियन / से2 का कोणीय त्वरण उत्पन्न करने के लिये आवश्यक बल आघूर्ण की गणना कीजिए ।
हल . बल आघूर्ण ( tau ) = जड़त्व आघूर्ण ( I ) x कोणीय त्वरण ( alpha )
τ = 2.5 × 18
= 45 न्यूटन – मी