Bank Po kaise bane|Bank Po salary puri jankari
Bank Po kaise bane यदि आप Bank Po बनना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिये बहुत कीमती है। बैंक Po की जॉब एक बहुत अच्छी जॉब मानी जाती है। Bank Po बनने के लिए आपको पहले bank po syllabus,bank po full form कि जानकारी होना चाइए। इस post में हम आपको पूरी जानकारी देने की पूरा प्रयास करेंगे।
Bank po बनने के लिए आपको bank po work इसकी भी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। हमने कही स्टूडेंट जो Bank Po ka exam क्लीयर कर चुके है। उनसे Bank Po ki tayari kaise kare,bank po salary के बारे मे पूरी जानकारी ली है जो आपके साथ हम इस पोस्ट के जरिये बताने जा रहे है चलिए जानते है bank manager kaise bane,
Bank Po Kya hai
बैंक PO को प्रोबेशनरी ऑफिसर कहा जाता है। यह पद बैंक में जूनियर मैनेजर या सहायक प्रबंधक की तरह है, बैंक में यह पद बहुत प्रतिष्ठित है जिसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
Bank PO Full Form
PROBATIONARY OFFICER
बैंक पीओ का फुल फॉर्म
प्रमाणीकृत अधिकारी
Bank PO Ke Liye Qualification
बैंक PO Ke Liye उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए। SBI PO की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता BA, BCom, BSc निर्धारित है और इंजीनियरिंग स्नातक भी बैंक PO परीक्षा दे सकते हैं। बैंक पीओ के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए, चाहे वह किसी भी विषय में स्नातक हो।
Age limit of Bank Po
किसी भी बैंक में पीओ के पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु (उम्मीदवार) 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट, एससी / एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष।
Bank Po का कार्य
- बैंक पीओ का कार्य बहुत प्रभावशाली है, बैंक पीओ की भूमिका बैंक में सबसे अच्छी है। यह अपना काम बहुत बेहतर तरीके से करता है, आगे आपको SBI PO का काम बताया गया है।
- बैंक PO का काम ग्राहकों को ऋण प्रदान करना है, ऋण प्रदान करने के लिए आवश्यक कागजात, दस्तावेज की जाँच करके ऋण दिया जाता है।
- बैंक PO को अन्य क्षेत्रों जैसे- ऋण, विपणन, लेखा, वित्त आदि की जानकारी भी रखनी होती है।
- बैंक पीओ को ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक और ग्राहकों की समस्याओं से संबंधित जानकारी, नकद लेन-देन के मुद्दों, खाता समस्याओं आदि का ध्यान रखना पड़ता है।
Bank Po Exam pattern
यदि आप बैंक पीओ की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, साथ ही साथ आपको पीओ परीक्षा के पैटर्न, बैंक पीओ पाठ्यक्रम आदि के बारे में जानना चाहिए।
Bank PO Exam Paper को 3 चरणों में आयोजित किया जाता है।
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
Bank Po ki salary
परिवीक्षाधीन अधिकारी को प्रारंभिक वेतन के रू में 23700 से 42020 रुपये (सभी भत्तों सहित) मिलते हैं।
Bank PO Ki Taiyari Kaise Kare
- किसी बैंक में पीओ बनने के लिए, आपको सही जानकारी होनी चाहिए जैसे कि बैंक पीओ के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए और बैंक पीओ परीक्षा का पैटर्न क्या है। यदि आप सही रणनीति तैयार करके बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी करेंगे, तो आप वास्तव में इस परीक्षा को पास कर पाएंगे, तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि बैंक पीओ की पात्रता क्या है।
- नौकरी से संबंधित जानकारी जैसे कि सिलेबस, परीक्षा, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा का समय आदि, उस बैंक के लिए अच्छी तरह से जाना जाना चाहिए जिसकी पीओ नौकरी आप प्राप्त करना चाहते हैं।
- कंप्यूटर अध्ययन पर भी ध्यान दें, क्योंकि वर्तमान समय में कंप्यूटर से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं, और बैंक के लगभग सभी कार्य कंप्यूटर द्वारा किए जाते हैं।
- स्व अध्ययन और सामान्य ज्ञान पर ध्यान देना भी आवश्यक है।
- पुरानी प्रश्नावली एकत्र करें और उनके सभी प्रश्नों को हल करें, यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया गया है, तो आप इंटरनेट सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- आत्मविश्वास बनाए रखें और परीक्षा से पहले और उसके दौरान घबराएं नहीं और हमेशा सक्रिय रहने की कोशिश करें
- अपने तर्क को बढ़ाने की कोशिश करें, क्योंकि परीक्षा में आपको सीमित समय में कन्फ्यूज्ड प्रश्नों को हल करना है।
- बैंकिंग क्षेत्र में लेखांकन-गणित के साथ-साथ अंग्रेजी को भी महत्व दिया जाना चाहिए, और आपको गणित और अंग्रेजी को परिपूर्ण बनाने का प्रयास करना चाहिए।