इस पोस्ट में, हमने विद्युत फ्लक्स किसे कहते हैं ? ( Electric Flux in Hindi ) विद्युत फ्लक्स का मात्रक परिभाषा ,सूत्र ,विमा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को शामिल किया है।

जैसे – विद्युत फ्लक्स किसे कहते हैं ? विद्युत फ्लक्स की परिभाषा विद्युत फ्लक्स फार्मूला  ( Electric Flux formula in Hindi ) विद्युत फ्लक्स की निर्भरता ( Dependence of Electric Flux ) विद्युत फ्लक्स का मात्रक ,विमा विद्युत फ्लक्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु ,इन टॉपिक की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

विद्युत फ्लक्स किसे कहते हैं ? परिभाषा

वैद्युत फ्लक्स ( Electric Flux ) : वैद्युत क्षेत्र में किसी पृष्ठ से लम्बवत् गुजरने वाली फ्लक्स रेखाओं की संख्या को उस पृष्ठ से बद्ध ‘ वैद्युत फ्लक्स ‘ कहते हैं । इसे ϕ से प्रदर्शित करते हैं ।
इसका मान E व ds के अदिश ( डॉट ) गुणन के बराबर होता है । किसी पृष्ठ अवयव ds से गुजरने वाला वैद्युत फ्लक्स 

विद्युत फ्लक्स फार्मूला (Electric Flux formula in Hindi)

किसी पृष्ठ ds से गुजरने वाला वैद्युत फ्लक्स :

dϕ = E.ds 
 ϕ = Eds cosθ

जहाँ θ वैद्युत क्षेत्र E व क्षेत्रफल सदिश ds के मध्य कोण है । विद्युत फ्लक्स एक अदिश राशि है । इसका मात्रक न्यूटन – मी2 / कूलॉम और वोल्ट – मी है । इसका विमीय सूत्र ML3T-3A-1है ।

ϕ=EA

ϕ=EAcosθ

θ < 90 तो फ्लक्स धनात्मक 

θ = 90 तो फ्लक्स शून्य 

θ > 90 तो फ्लक्स ऋणात्मक 

विद्युत फ्लक्स ( Electric Flux in Hindi ) का -फार्मूला | विमा | मात्रक

विद्युत फ्लक्स ( Electric Flux in Hindi ) का -फार्मूला | विमा | मात्रक

(ii) विद्युत क्षेत्र असमान है ( Electric Field is Non – uniform )

असमान विद्युत क्षेत्र में किसी पृष्ठ से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स 

\phi_E=\int E.ds
  • यदि विद्युत क्षेत्र सतह के लंबवत है,

फिर लंबवत के साथ विद्युत क्षेत्र E का कोण शून्य है, इसलिए cosθ = 1

  ϕ= E.dS cosθ

  ϕ = E.S

  • यदि विद्युत क्षेत्र सतह के समानांतर है।

E लंबवत साथ कोण = 90 होगा।

इसलिए cos(90) = 0

ϕ = E.dS cos90

ϕ = 0

Read more: गाउस का नियम क्या है ? परिभाषा , सूत्र ,अनुप्रयोग 
Read more: विद्युत क्षेत्र क्या है ? परिभाषा , सूत्र  

वैद्युत फ्लक्स ( Electric Flux ) का मात्रक ,विमा 

वैद्युत फ्लक्स का मात्रक =  N.m2.C-1

वैद्युत फ्लक्स की विमा =  ML3T-3A-1

विद्युत फ्लक्स की निर्भरता
(Dependence of Electric Flux ) 

( i ) किसी पृष्ठ से गुजरने वाला कुल विद्युत फ्लक्स पृष्ठ द्वारा घेरे गए कुल आवेश तथा माध्यम पर , निर्भर करता है।

( ii ) किसी पृष्ठ से गुजरने वाला कुल विद्युत फ्लक्स पृष्ठ की आकृति एवं आकार तथा पृष्ठ के अन्दर आवेशों के वितरण पर निर्भर नहीं करता है ।

विद्युत फ्लक्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु

  • विद्युत फ्लक्स एक वास्तविक अदिश राशि है।
  • विद्युत फ्लक्स की इकाई वोल्ट x मीटर होती है।
  • विद्युत फ्लक्स की विमा या विमीय सूत्र ML3T-3A-1 होती है।
  • किसी बंद वस्तु से बाहर निकलने वाला फ्लक्स धनात्मक तथा अन्दर प्रविष्ठ होने वाला फ्लक्स ऋणात्मक माना जाता है।
  • यह अधिकतम होगा जब cosθ=1 (θ=0) , अत: विद्युत क्षेत्र तीव्रता सदिश सतह के क्षेत्रफल पर अभिलम्बवत होगा एवं (dϕ)max = E.dS
  • विद्युत फ्लक्स न्यूनतम होगा यदि cosθ=0 , (θ=90) , अत: यदि विद्युत क्षेत्र , सतह के सामानांतर होगा एवं  (dϕ)min=0

Leave a comment

error: Content is protected !!