लाभ और हानि अभ्यास प्रश्न – Profit and loss Questions in Hindi Quiz परीक्षा में पूछे गए सभी प्रकार के प्रश्नों में से सबसे अधिक पूछी जाने वाली विधि के प्रश्न है। इन्हे हल करने के बाद, आपको निश्चित रूप से परीक्षा में मदद मिलेगी। ये सभी प्रश्न मध्यम स्तर के हैं
Profit and loss Questions in Hindi Quiz
निर्देशन –
- सभी प्रश्नों को हल करें।
1. एक दुकानदार अपना सामान अपने क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करते हुए , एक किलो ग्राम वजन के लिए 900 ग्राम का बाट प्रयोग करता है । उसका प्रतिशत लाभ है ।
1. 11\frac{1}{9}
2. 11\frac{9}{10}
3. 10
4. 9
2. मिलावटी दूध को क्रय मूल्य पर बेचने पर 16\frac{2}{3} % का लाभ प्राप्त करने के लिए , दूध में किस अनुपात में पानी मिलाना चाहिए ?
1. 1:6
2. 2:3
3. 6:1
4. 4:6
3. एक बेईमान दुकानदार अपना सामान क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है । परन्तु वह गलत बाटो का प्रयोग करता है तथा इस प्रकार 6\frac{18}{47} % लाभ प्राप्त करता है । एक किलो के लिये वह कितने वजन ( ग्रामों में ) के बाट का प्रयोग करता है ?
1. 953
2. 960
3. 950
4. 940
4. एक युग्म वस्तु में से प्रत्येक 15 प्रतिशत छुट पर 37.40 में बेचा जाता है । तो प्रत्येक वस्तु का सूची मूल्य होगा ?
1. 42
2. 44
3. 33
4. 22
5. एक व्यक्ति ने किसी कंपनी से कुछ शेयर जो 50 रुपए के प्रत्येक शेयर पर 10 प्रतिशत अनुलाभ देती है , खरीदे । यदि उस व्यक्ति को अपनी लागत पर 12.5 प्रतिशत लाभ प्राप्त हुआ , तो उसने किस मूल्य ( रुपयों में ) पर शेयर खरीदे ।
1.48
2. 40
3. 44
4. 37.50
6. जब एक भूमि का प्लॉट 18700 रुपए में बेचने पर 15 प्रतिशत की हानि होती है । कितने दामों में प्लॉट बेचा जाय की 15 प्रतिशत का लाभ हो ?
1. 22,500
2. 25,300
3. 25,800
4. 21,00
7. एक घड़ी को 20 प्रतिशत लाभ पर बेचा जाता है । यदि घड़ी के क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य में से प्रत्येक को 100 रुपए कम कर दिया जाए , तो लाम 5 प्रतिशत अधिक हो जाता है । घड़ी का प्रारम्भिक क्रय मूल्य है
1. 500
2. 400
3. 300
4. 600
8. एक विक्रेता को 36 संतरे बेचने पर 4 संतरों के विक्रय मूल्य की हानि होती है । उसकी प्रतिशत हानि है
1. 11%
2. 8%
3. 9%
4. 10%
9. एक व्यापारी के पास 1000 किग्रा . चीनी है । उसके एक हिस्से को वह 8 प्रतिशत लाभ पर तथा बाकी को 18 प्रतिशत लाभ पर बेचता है । इस प्रकार पूरे पर उसे 14 प्रतिशत लाभ प्राप्त होता है । उसने कितनी ( किग्रा . में ) चीनी 18 प्रतिशत लाभ पर बेची ?
1. 600
2. 500
3. 540
4. 640
10. एक दलाल की आय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ यद्यपि कमीशन की दर में 4 % से 5 % वृद्धि हो गयी । व्यवसाय में कितने प्रतिशत गिरावट है ?
1. 20%
2. 40%
3. 10%
4. 15%
Question no. | 1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
Ans | 1 | 3 | 4 | 2 | 1 |
Question no. | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 |
Ans | 2 | 1 | 4 | 1 | 1 |