simple interest questions in Hindi साधारण ब्याज प्रश्न ,अधिकांश छात्रों के लिए सरल ब्याज प्रश्न कठिन प्रश्न हैं। आमतौर पर, एसएससी, बैंक परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सरल ब्याज प्रश्न पूछे जाते ।
इसलिए, छात्रों को अपने प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इन सरल ब्याज प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए।
साधारण ब्याज [ Simple interest chapter ] पढ़ने के लिए –
1. श्रीनिवासन ने बराबर राशि दो बैंकों में क्रमश : 10 % तथा 12 % प्रतिवर्ष की ब्याज दर से जमा की । एक वर्ष के अन्त में उन्हें कुल ब्याज 1,650 रुपये प्राप्त हुआ । प्रत्येक बैंक में कितनी राशि जमा की गयी ?
1. 7500
2. 15000
3. 8500
4. 17000
2. 800 रुपये किसी साधारण ब्याज दर से तीन वर्ष में 965 रुपये हो जाती है । यदि इस ब्याज दर को 4 % बढ़ा दिया जाता है तो तीन वर्षों में 800 रुपये के कितने रुपये हो जाएंगे ?
1. 1025
2. 1020.8
3. 1052
4. none
3.अमुक राशि 7 वर्षों के बाद रु 1,750 का सरल ब्याज अर्जित करती है । यदि ब्याज 2 % अधिक होता तो यह राशि कितना अधिक ब्याज अर्जित करती ?
1. 35 रु
2. 350 रु
3.245 रु
4.none
4.किसी धनराशि पर ब्याज की एक वार्षिक दर से साधारण ब्याज मूलधन का 16 % है । दर प्रतिशत एवं समय दर्शाने वाले वर्ष का संख्यात्मक मान समान है । ब्याज की दर प्रति वर्ष है
1. 2%
2. 4%
3. 3.5%
4. 6.5%
5. वीणा को 6 वर्ष बाद 8 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से एक राशि पर साधारण ब्याज के 8376 रुपए मिले । वीणा ने कितनी राशि का निवेश किया था ?
1. 17450
2. 17180
3. 16660
4.18110
6. समान धनराशि स्कीम A एवं स्कीम B में क्रमशः 6 वर्षों एवं 8 वर्षों के लिए निवेश की जाती है । दोनों स्कीम क्रमश : 12 % प्रति वर्ष एवं 8 % प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज देते हैं । दोनों स्कीमों से प्राप्त ब्याज का अंतर 1280 रुपए है । प्रत्येक स्कीम में निवेशित धनराशि ज्ञात करे।
1. 22,500
2. 16,000
3. 18,000
4. 16,500
7. 16,000 रुपए की एक धनराशि तीन वर्षों के लिए अंशतः स्कीम A में 5 % प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से एवं अंशत : स्कीम B में 8 % प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से निवेशित की गई । तीन वर्ष के अंत में प्राप्त कुल साधारण ब्याज 3480 रुपए था । स्कीम A में कितनी धनराशि निवेशित की गई ?
1. 4,000
2. 4,500
3. 6,500
4. 6,000
8.A ने 8 % प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर पर बैंक से एक निश्चित धनराशि ऋण ली । A ने उसी धनराशि को B को 12 % प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज पर उधार दे दिया । पांच वर्षों के बाद A को इस लेन – देन से 800 रुपए का लाभ प्राप्त हुआ । A द्वारा उधार ली गई धनराशि क्या थी ?
1. 6500
2. 6000
3. 5000
4. 4000
9. सुहित ने विकास से साधारण ब्याज पर 14 % वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए 6300 रुपए उधार लिया । उसने इसमें कुछ धनराशि जोड़कर मोहित को उतनी ही अवधि के लिए 16 % वार्षिक दर पर साधारण ब्याज पर उधार दे दिया । इस सारे लेन – देन में सुहित को 618 रुपए का लाभ हुआ । उसने मोहित को कितनी राशि उधार दी थी ?
1. 6800
2. 7000
3. 7200
4. none
10. 1550 रुपए दो हिस्सों में जिसमें से एक हिस्सा 8 प्रतिशत ब्याज पर तथा दूसरा 6 प्रतिशत ब्याज पर , कर्ज पर दिये । यदि कुल वार्षिक आय 106 रुपए हुई तो कितना धन ( रुपयों में ) 8 प्रतिशत ब्याज पर दिया गया ?
1. 650
2. 720
3. 840
4. 900
QUESTION NO. | 1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
ANS | 1 | 3 | 4 | 2 | 1 |
QUESTION NO. | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 |
ANS | 2 | 1 | 4 | 1 | 1 |