S-ब्लॉक तत्व नोट्स NCERT कक्षा 11 अध्याय 10 chemistry notes in Hindi for S-BLOCK ncert notes in Hindi
यहाँ कक्षा 11 रसायन विज्ञान पाठ 10 S-ब्लॉक तत्व नोट्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण NCERT पर आधारित नोट्स लिखे गए है।
S-ब्लॉक तत्व नोट्स
- इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर आवर्त सारणी को चार भागों में वर्गीकृत किया गया है— s , p , d तथा f खण्ड ( ब्लॉक ) के तत्त्व ।
- वे तत्त्व जिनमें अन्तिम इलेक्ट्रॉन बाह्यतम s- कक्षक में भरा जाता है उन्हें s- ब्लॉक के तत्त्व कहते हैं ।
- s- कक्षक में अधिकतम दो इलेक्ट्रॉन भरे जा सकते हैं अतः s- ब्लॉक में दो वर्ग ही ( वर्ग 1 तथा 2 ) आते हैं ।
- प्रथम वर्ग के तत्त्वों को क्षार धातु ( Alkali Metal ) कहा जाता है क्योंकि ये जल के साथ अभिक्रिया करके क्षारीय हाइड्रॉक्साइड बनाते हैं ।
- वर्ग 2 के तत्त्वों को क्षारीय मृदा धातु ( Alkaline Earth Metal ) ( Be के अतिरिक्त ) कहते हैं
PART 1 वर्ग 1 के तत्त्व : क्षार धातुएँ (click for view)
इस अध्याय में निम्नलिखित विषयों की जानकारी दी गई है:
वर्ग 1 के तत्त्व : क्षार धातुएँ
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ( Electronic Configuration )
परमाणु एवं आयनिक त्रिज्या ( Atomic and Ionic Radius )
आयनन एन्थैल्पी ( Ionization Enthalpy )
जलयोजन एन्थैल्पी ( Hydration Enthalpy )
आवर्त सारणी वर्ग 1 के तत्व सामान्य भौतिक गुण
आवर्त सारणी वर्ग 1 के तत्व सामान्य रासायनिक गुण
PART 2 वर्ग 2 के तत्त्व : क्षारीय मृदा धातुएँ (click for view)
इस अध्याय में निम्नलिखित विषयों की जानकारी दी गई है:
वर्ग 2 के तत्त्व : क्षारीय मृदा धातुएँ
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ( Electronic Configuration )
परमाणु एवं आयनिक त्रिज्या ( Atomic and Ionic Radius )
आयनन एन्थैल्पी ( Ionization Enthalpy )
जलयोजन एन्थैल्पी ( Hydration Enthalpy )
क्षारीय मृदा धातुएँ के भौतिक गुण
क्षारीय मृदा धातुएँ के रासायनिक गुण