NCERT कक्षा 11 अध्याय 11 P-ब्लॉक तत्व नोट्स आवर्त सारणी में वे तत्त्व जिनमें अंतिम इलेक्ट्रॉन p- कक्षक में प्रवेश करता है उन्हें p- ब्लॉक के तत्त्व कहते हैं ।
p-block elements class 11 notes in Hindi
P-ब्लॉक तत्व नोट्स
- p- कक्षक तीन होते हैं , अतः इनमें कुल छः इलेक्ट्रॉन भरे जा सकते हैं । इसलिए आवर्त सारणी में p- ब्लॉक में छः वर्ग ( समूह ) होते हैं , जो कि वर्ग संख्या 13 से 18 तक हैं ।
- p- ब्लॉक के तत्त्वों के सामान्य गुण निम्नलिखित हैं— p- ब्लॉक के तत्त्वों का बाह्यतम सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns2np1-6 है , ( He के अतिरिक्त ) यहाँ n = 2 से 6 है
- आंतरिक क्रोड के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में भिन्नता के कारण इनके भौतिक तथा रासायनिक गुणों में भी भिन्नता पायी जाती है ।
- p- ब्लॉक के किसी तत्त्व की अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था ( समूह ऑक्सीकरण अवस्था ) उसके संयोजी कोश में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या ( s तथा p इलेक्ट्रानों का योग ) के बराबर होती है ।
- आवर्त सारणी में बायीं ओर से दायीं ओर जाने पर ऑक्सीकरण अवस्था का मान बढ़ता जाता है ।
- p- ब्लॉक के तत्त्वों में समूह ऑक्सीकरण अवस्था के अतिरिक्त अन्य ऑक्सीकरण अवस्थाएँ दर्शाने की प्रवृत्ति भी होती है , जो कि सामान्यतः कुल संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या से दो कम होती है ।
PART 1 वर्ग-13 के तत्त्व : बोरॉन परिवार (click for view)
इस अध्याय में निम्नलिखित विषयों की जानकारी दी गई है:
वर्ग-13 के तत्त्व : बोरॉन परिवार
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
परमाणु त्रिज्या
आयनन एन्थैल्पी
विद्युत ॠणता
बोरॉन परिवार के भौतिक गुण
बोरॉन परिवार के रासायनिक गुण
PART 2 वर्ग-14 के तत्त्व : कार्बन परिवार (click for view)
इस अध्याय में निम्नलिखित विषयों की जानकारी दी गई है:
वर्ग-14 के तत्त्व : कार्बन परिवार
इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
परमाणु त्रिज्या
आयनन एन्थैल्पी
विद्युत ॠणता
कार्बन परिवार के भौतिक गुणधर्म
कार्बन परिवार के रासायनिक गुणधर्म