play store ki id kaise banti hai puri jankari

Play store ki id kaise banaye | play store account  | play store ki id kaise banti hai puri jankari  | play store account create in Hindi 

यदि आपने कोई नया फ़ोन लिया है तो आपको कुछ एप्प डाउनलोड करने की जरूरत जरूर होगी। और उसके लिए प्ले स्टोर में ID बनाने की जरूरत होती है यदि आपको play store ki id बनाने में कोई दिक्कत आरही है तो ये पोस्ट आपके लिए है 
इस पोस्ट में हम play store ki id kaise banaye इसके बारे में स्टेप by स्टेप बताएँगे। बहुत लोगो नहीं पता की play store ki id kaise banti hai तो उनके लिए ये पोस्ट important हो सकती है और उनकी इस से मदद हो सकती है 
play store ki  ID बनाना बहुत सरल काम है बस आपकी जीमेल अकाउंट होना चाहिए। 
तो आइये जानते है play store par id kaise banai jati hai और आपके इस समस्या play store id banani hai को दूर करते है।
Google play store ki id kaise banaye

play store ki id kaise banaye | play store ki id kaise banti hai

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में play store ओपन करना है। याद रखें कि आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • अब आपकी स्क्रीन पर sign in करने का एक तरीका होगा, फिर आपको  क्लिक करना होगा।

  • अब आपको अपने Gmail account  से sign in करना होगा। जीमेल अकाउंट से साइन इन करने के बाद, आप प्ले स्टोर पर जा सकते हैं।


  • यदि आपके पास Gmail account नहीं है, तो साइन इन पेज पर नीचे दिए गए create account  पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपको अपना New Gmail account बनाना होगा। । नया जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, फोन नंबर आदि मांगे जाते हैं। 


  • इन सभी विवरणों को भरने के बाद, आप Gmail account के लिए पासवर्ड चुन सकते हैं।
  • जैसे ही आप Gmail Account बनाते हैं, आपका Play store ki id भी बन जाता है।


अगर आपने जीमेल अकाउंट सही तरीके से बनाया है तो Play store खुल जाएगा और आप आसानी से कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

 Google play store se app download kaise kare 

सबसे पहले Play store open करे। 
  • Play store खोलने के बाद आपको अपने प्ले स्टोर अकाउंट में login करना होगा।जीमेल में लॉग इन करने के कुछ सेकंड बाद आपका प्ले स्टोर अकाउंट खुल जाएगा। 

  • प्ले स्टोर के ऊपर सर्च बार दिखाई देगा, जिसमें कुछ भी लिखकर सर्च कर सकते हैं। इसमें कोई भी एप्लीकेशन का नाम सर्च कर सकता है। प्ले स्टोर के होमपेज पर कई श्रेणियां हैं, जैसे ऐप, गेम, मूवी, किताबें, संगीत। आप इससे संबंधित सभी सामग्री को किसी भी श्रेणी में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • यदि आप कोई एप्लिकेशन खोजते हैं, तो यह आपको कई एप्प दिखेंगे । कई बार एक ही नाम के साथ कई एप्लिकेशन दिखाई देते हैं और अधिकांश नकली होते हैं, इसलिए यह जांचना आवश्यक है कि डाउनलोड नंबर और और रेटिंग देखकर ही एप्प डाउनलोड करे है।
  • जब आपको अपनी पसंद का एप्प  मिल जाए, तो उस पर क्लिक करें डाउनलोड करे।

  • अब आपके स्क्रीन पर इंस्टाल व्यू दिखाई देगा।

  • एप्प को इंस्टॉल  करने से पहले, आपको कुछ आवश्यक अनुमति स्वीकार करनी होगी, बाद में आप एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे एप्प को कभी इंस्टॉल नहीं करे उदाहरण के लिए, यदि कोई कैलकुलेटर एप्लिकेशन कैमरा, संपर्क जैसी अनुमति मांगता है, तो उस एप्लिकेशन को कभी भी इंस्टॉल न करें।

इंसटाल के बाद आप उस एप्प को ओपन करके इस्तेमाल  सकते है। 
आज आप जान गए हैं कि play store ki id kaise banaye  अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपकी समस्या दूर हुई है, तो इसे शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे उपयोगी पोस्ट ला सकें। और यदि आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है, तो टिप्पणी करें ताकि हम आपकी मदद कर सकें और हमें इस पोस्ट को बेहतर बनाने का मौका मिले।

Leave a comment

error: Content is protected !!