समस्थानिक,समभारिक एवं समन्यूट्रॉनिक किसे कहते हैं ?

समस्थानिक,समभारिक एवं समन्यूट्रॉनिक किसे कहते हैं? समस्थानिक, समभारिक एवं समन्यूट्रॉनिक किसे कहते हैं ? हाइड्रोजन के समस्थानिक के नाम व सूत्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। 

समस्थानिक किसे कहते हैं ?

समस्थानिक (Isotopes): समान पदार्थ के वे परमाणु जिनके समान परमाणु क्रमांक होते हैं परन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है , समस्थानिक कहलाते हैं । चूँकि इनमें समान संख्या में प्रोटॉन होते हैं अत : इनकी आवर्त सारणी में स्थिति समान रहती है । एक पदार्थ के विभिन्न समस्थानिकों के रासायनिक गुण समान होते हैं ।
उदाहरण: ( 1H1 ,1H2,1H3 ) ,(8O16 ,8O17,8O18 ) आदि समस्थानिक है ।

हाइड्रोजन के समस्थानिक के नाम व सूत्र :

समस्थानिकविशिष्ट नाम प्रोटॉनन्यूट्रॉनइलेक्ट्रॉन
1H1प्रोटियम110
1D2ड्यूटीरियम111
1T3ट्राइटियम112
हाइड्रोजन के समस्थानिक

उपरोक्त सारणी से स्पष्ट है कि समस्थानिकों में न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है। किसी तत्त्व के सभी समस्थानिकों के रासायनिक गुण समान होते हैं, क्योंकि तत्त्वों के रासायनिक गुण मुख्यतः इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर निर्भर करते हैं तथा समस्थानिकों में इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है।

समभारिक किसे कहते हैं ?

समभारी (Isobars): विभिन्न पदार्थों के वे परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान होती हैं परन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होते हैं , समभारी कहलाते हैं ।
चूंकि इनके परमाणु क्रमांक भिन्न हैं, अत : आवर्त सारणी में इनकी स्थितियाँ भिन्न होती हैं तथा इनके रासायनिक गुण भी भिन्न होते हैं।
उदाहरण: (11Na24 ,12Mg24) , (8O17,9F17) समभारी हैं ।

समन्यूट्रॉनिक किसे कहते हैं ?

समन्यूट्रॉनिक (Isotones): विभिन्न पदार्थों के वे परमाणु जिनके नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है परन्तु प्रोट्रॉनों की संख्या भिन्न होती हैं , समन्यूट्रॉनिक कहलाते हैं । 
उदाहरण: (11Na23,12Mg24) ,  ( 19K39,20Ar40 )समन्यूट्रॉनिक

Leave a comment

error: Content is protected !!