शंकु और शंकु छिन्नक से सम्बंधित सभी सूत्र

शंकु और शंकु छिन्नक के सभी सूत्र  [ cone formula in Hindi ] 

शंकु और शंकु छिन्नक के सभी सूत्र-

छात्रों को फॉर्मूला खोजने में कठिनाई नहीं हो, इसलिए हमने सभी शंकु और शंकु छिन्नक के सूत्र यहाँ  दिए हैं जिन्हे आप आसानी से पढ़ सकते है।

शंकु और शंकु छिन्नक के सभी सूत्र  [ cone formula in Hindi ]

 h= कोण की ऊँचाई (height of cone)

l= तिर्यक ऊँचाई (slant height of cone)

r= कोण के आधार की त्रिज्या (radius of cone)

शंकु से सम्बंधित सभी सूत्र


👉 तिर्यक ऊँचाई (Slant height)

 =\sqrt{h^{2}+r^{2}}

 👉शंकु  का आयतन (Volume)

\frac{1}{3} \times Area of base \times height

     आयतन (Volume)

=\frac{1}{3} \pi \mathrm{r}^{2} \mathrm{h}

👉 शंकु  का वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल (Curved surface Area)

=\frac{1}{2} \times आधार का परिमाप \times ऊँचाई =\pi \mathrm{r}{\mathrm{\ell}}


👉शंकु  का संपूर्ण सतह का क्षेत्रफल (Total surface Area)

=\pi \mathrm{rl}+\pi \mathrm{r}^{2}=\pi \mathrm{r}(\ell+\mathrm{r})

👉 यदि किसी त्रिज्यखण्ड से एक कोण बना हो तो (If a cone is formed by sector of a circle then)

(i) कोण की तिरछी ऊँचाई (Slant height of cone) = त्रिज्यखण्ड की त्रिज्या (Radius of sector)

(ii) कोण के आधार का परिधि (Circumference of base of cone) = त्रिज्यखण्ड के चाप की लम्बाई (length of arc of sector)

छिन्नक [ शंकु छिन्नक ] के सभी सूत्र


👉छिन्नक की तिर्यक ऊंचाई 

\sqrt{h^2+(R-r)^2}

👉  शंकु छिन्नक का आयतन (Volume)

=\frac{1}{3} \times \pi\left(\mathrm{R}^{2}+\mathrm{r}^{2}+\mathrm{R} \cdot \mathrm{r}\right) \mathrm{h}

  आयतन (Volume)

 =\frac{h}{3}\left(\mathrm{~A}_{1}+\mathrm{A}_{2}+\sqrt{\mathrm{A}_{1} \mathrm{~A}_{2}}\right )

जहाँ A1 एवं A2 आधार और शीर्ष का क्षेत्रफल है


👉शंकु छिन्नक का वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल (Curved surface Area)

=\pi(\mathrm{R}+\mathrm{r}) \ell 

👉शंकु छिन्नक का संपूर्ण सतह का क्षेत्रफल (Total surface Area)

=\pi(\mathrm{R}+\mathrm{r}) \ell+\pi \mathrm{R}^{2}+\pi \mathrm{r}^{2} 
=\pi\left[(\mathrm{R}+\mathrm{r}) \ell+\mathrm{R}^{2}+\mathrm{r}^{2}\right] 

👉 उस शंकु की ऊँचाई जिसे काटकर छिन्नक बनाया गया है 

=\frac{\mathrm{hR}}{\mathrm{R}-\mathrm{r}}

👉 उस शंकु की तिखछी ऊँचाई जिसे काटकर छिन्नक बनाया गया है 

 =\frac{l R}{R-r}

👉 छिन्नक के ऊपरी भाग के शंकु का ऊँचाई

=\frac{\mathrm{hr}}{\mathrm{R}-\mathrm{r}}

👉 छिन्नक के ऊपरी भाग के शंकु का तिर्यक ऊँचाई 

 =\frac{\ell R}{R-r}

Leave a comment

error: Content is protected !!