मापन की विभिन्न पद्धतियाँ व्युत्पन्न, मूलमात्रक राशियाँ से संबंधित सभी महत्वपूर्ण NCERT पर आधारित नोट्स लिखे गए है। मूल राशियाँ एवं मूल मात्रक व्युत्पन्न राशियाँ एवं व्युत्पन्न मात्रक इकाई ( Unit ) मापन की विभिन्न पद्धतियाँ अन्तर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली ( SI System of Units )
मूल राशियाँ एवं मूल मात्रक
( Fundamental Quantities and Fundamental Units )
मूल राशियाँ वे भौतिक राशियाँ , जो किसी अन्य राशि पर निर्भर नहीं करतीं , कहलाती हैं । इन राशियों को प्रदर्शित करने वाले मात्रक मूल मात्रक कहलाते हैं ।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर द्रव्यमान , लम्बाई एवं समय को मूल राशियाँ तथा इनके मात्रक क्रमशः किलोग्राम , मीटर , सेकण्ड को मूल मात्रक माना जाता है ।
व्युत्पन्न राशियाँ एवं व्युत्पन्न मात्रक
( Derived Quantities and Derived Units )
वे भौतिक राशियाँ जो मूल राशियों पर निर्भर होती हैं एवं मूल राशियों से व्युत्पन्न की जा सकती हैं , व्युत्पन्न राशियाँ ( derived quantities ) कहलाती हैं ।
इन राशियों को प्रदर्शित करने वाले मात्रकों को व्युत्पन्न मात्रक ( derived units ) कहते हैं तथा इन मात्रकों को मूल मात्रकों की सहायता से प्राप्त किया जाता है ।
क्षेत्रफल , वेग , त्वरण , बल आदि व्युत्पन्न राशियाँ हैं तथा इनके मात्रक क्रमश : मीटर2 , मीटर / सेकण्ड , मीटर / सेकण्ड 2 , न्यूटन आदि व्युत्पन्न मात्रक हैं ।
इकाई ( Unit )
किसी भी भौतिक राशि के मापन में उस राशि की तुलना किसी सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत मानक से की जाती है जिसे इकाई कहते हैं ।
चूँकि भौतिक राशियों की संख्या अत्यधिक है अतः कुछ राशियों को हम मूल या आधारभूत राशियों की भाँति परिभाषित करते हैं । शेष सभी भौतिक राशियाँ इन मूल राशियों से स्थापित की जा सकती हैं , जिन्हें व्युत्पन्न राशियाँ कहते हैं ।
इन मूल एवं व्युत्पन्न राशियों की इकाइयों को मूल इकाई एवं व्युत्पन्न इकाई कहते हैं । इन इकाई का पूर्ण समूह ( मूल इकाइयाँ एवं व्युत्पन्न इकाइयाँ ) इकाई पद्धति या इकाई प्रणाली कहलाता है ।
Read more : [NCERT] कक्षा 11 भौतिक विज्ञान नोट्स
मापन की विभिन्न पद्धतियाँ (Different Measurement Systems)
भौतिक राशियों के मूल मात्रकों के आधार पर निम्न प्रमुख मात्रक पद्धतियाँ हैं :
- CGS ( सेमी – ग्राम – सेकण्ड ) पद्धति
- FPS ( फुट – पाउण्ड – सेकण्ड ) पद्धति
- MKS ( मीटर – किग्रा – सेकण्ड ) पद्धति
- SI ( अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति )
भौतिक राशियों की माप तौल में विभिन्न राष्ट्रों में मुख्यतः तीन पद्धतियाँ प्रचलित थी , जो मूल मात्रकों के नाम पर हैं—
सेमी – ग्राम – सेकण्ड पद्धति ( CGS system )
इस पद्धति में लम्बाई , द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमशः सेंटीमीटर , ग्राम तथा सेकण्ड हैं ।
फुट – पौण्ड – सेकण्ड पद्धति ( FPS system )
इस पद्धति में लम्बाई , द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमशः फुट , पौण्ड तथा सेकण्ड हैं । इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं ।
मीटर किलोग्राम – सेकण्ड पद्धति ( MKS system )
इस पद्धति में लम्बाई , द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमश : मीटर , किग्रा तथा सेकण्ड हैं ।
अन्तर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली ( SI System of Units )
SI प्रणाली में सात आधारभूत या मूल इकाई एवं दो पूरक इकाइयाँ होती हैं ।
भौतिक राशि | मात्रक |
लंबाई [length] | मी/m |
द्रव्यमान [mass] | किलोग्राम/kg |
समय [time] | सेकण्ड/s |
विद्युत धारा [electric current] | एम्पीयर/A |
तापमान [Temperature] | केल्विन/K |
ज्योति तीव्रता [luminous intensity] | केण्डिला/cd |
पदार्थ की मात्रा [amount of substance] | मोल/mol |
सात मूल इकाइयाँ निम्न प्रकार प्रदर्शित हैं :-
- किलोग्राम (kg): यह द्रव्यमान का मात्रक है ।
1 किग्रा , पैरिस में रखे प्लेटिनम – इरेडियम के एक विशेष टुकड़े के द्रव्यमान के बराबर है ।
1 किग्रा , 4 ° C के 1L ( अर्थात् 1000 सेमी3 ) जल का द्रव्यमान होता है ।
परमाण्वीय स्केल पर 1 किग्रा कार्बन -12 ( 12C ) के 5.0188 × 1025 परमाणुओं का द्रव्यमान है । - मीटर (m): यह लम्बाई का मात्रक है ।
1 मी वह दूरी है जिसमें शुद्ध क्रिप्टन -86 से उत्सर्जित होने वाले नारंगी प्रकाश की 1650763.73 तरंगें आती हैं । - सेकण्ड (s): यह समय का मात्रक है ।
1 सेकण्ड वह समयान्तराल है जिसमें परमाणुक घड़ी में सीजियम-133 परमाणु 91926317700 कम्पन करता है । - ऐम्पियर (A): यह वैद्युत धारा का मात्रक है ।
1 ऐम्पियर वैद्युत धारा , वह धारा है जो कि निर्वात् में 1 मी की दूरी पर स्थित दो सीधे , अनन्त लम्बाई के समान्तर तारों में प्रवाहित होने पर , प्रत्येक तार की प्रति मीटर लम्बाई पर तारों के बीच 2 x 10-7 न्यूटन का बल उत्पन्न करती है । - केल्विन ( K ): यह ताप का मात्रक है ।
1 केल्विन , जल के त्रिक बिन्दु के ऊष्मागतिक ताप का 1/273.16 वाँ भाग है । - केण्डिला ( cd ): यह ज्योति तीव्रता का मात्रक है ।
1 केण्डिला के कृष्णिका के पृष्ठ के ( 1/600000 ) मी2 क्षेत्रफल की , पृष्ठ के लम्बवत् दिशा में , ज्योति – तीव्रता है , जबकि कृष्णिका का ताप प्लेटिनम के गलनांक ( 101325 पास्कल दाब पर ) के बराबर हो । - मोल ( mol ): यह पदार्थ की मात्रा का मात्रक है ।
मोल किसी पदार्थ की वह मात्रा है जिसमें उस पदार्थ के अवयवों की संख्या C-12 के 0.012 किग्रा में परमाणुओं की संख्या के बराबर है ।
दो पूरक इकाइयाँ
भौतिक राशि | मात्रक |
कोण | रेडियन |
ठोस कोण | स्टेरेडियन |
- रेडियन ( कोण की इकाई ) ( Radian : Unit of angle )
किसी -वृत्त की त्रिज्या की लम्बाई के समान लम्बाई के चाप द्वारा केन्द्र पर अन्तरित कोण एक रेडियन के बराबर होता है । इसका प्रतीक rad है । - स्टेरेडियन ( ठोस कोण की इकाई ) ( Steradian : Unit of solid angle )
किसी गोले की त्रिज्या को भुजा मानकर बनाए गए वर्ग के समान क्षेत्रफल की गोलीय सतह से उसके केन्द्र पर बनाया गया ठोस कोण एक स्टेरेडियन के बराबर होता है ।